A PURE CREATIVITY ND OWN THINKING .APNA BHAW ,VICHAR WAYAKT KARNE KE LIYE,JAGRUKTA .SAMAJ KI SEVA BHAWAN KO LEKAR LIKHI GAYI HAI YE BLOG .

Tuesday 24 March 2020

            Coronavirus के चलते अमेज़न प्राइम वीडियो में                                                          बदलाव 



अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने अपने प्लैटफॉर्म से वीडियो स्ट्रीमिंग (video streaming platforms) का रेला कम करने के उपाय शुरू कर दिए हैं ताकि कोरोना वायरस (coronavirus) संकट के इस दौर में दूससंचार नेटवर्क पर ज्यादा जरूरी कामों के लिए रास्ता आसान हो सके. कोरोना वायरस के चलते लोगों की आवाजाही पर रोक से वीडियो कंटेंट की मांग में बढ़ोत्तरी के कारण नेटवर्क पर दबाव बढ़ा है.


दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने सरकार को पत्र लिखकर नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो जैसे प्लैटफॉर्म को बिटरेट कम करने के निर्देश देने की मांग की थी. ताकि मौजूदा समय में ‘अहम कामों’ को जारी रखने के लिए नेटवर्क के बुनियादी ढांचे पर दबाव को कम किया जा सके.

उल्लेखनीय है कि ज्यादा बिटरेट वीडियो के स्ट्रीमिंग से नेटवर्क पर दबाव बढ़ता है और ज्यादा मांग की स्थिति में नेटवर्क जाम होने का भी खतरा रहता है.

No comments:

Post a Comment